29 March 2009

हिन्दी क्लास

मैं हर महीने में एक बार, हिन्दी कहनी पढ़ने जाती हूँ ।अब कृष्णा सोबती का "बादलों के घेरे " पढ़ रही हूँ।

मेरे 5 सहपठियों में, एक मुझे से युवा है, 4 बड़े हैं ... सुना है कि उन में 3 लोगों की उम्र शायद 80 से ज़्यादा हैं। सब सालों हिन्दी सीखते आए हैं , पर एक युवती (उस की आयु भी अब 40 से बड़ी हो गई) को छोड़कर हम सब हिन्दी बोल नहीं सकते!

पिछ्ले क्लास से लौटने की गाड़ी में एक सहपठी से बात की ...सालों सीखने पर हिन्दी कुछ अभ्यास बढ़ा नहीं। लेकिन न जाने क्यों, छोड़ने का विचार भी मन में कभी नहीं हुआ था।
...शायद हिन्दी पसंद है ...?

23 March 2009

हाशिओकि



यह क्या है ?
















ये 箸置き( "हाशिओकि" chop stick रेस्ट ) हैं।



हम जापानी हाशि (चोप्प स्टिक) से खाना खाते हैं। खाने के बाद, ज़रूर चोप्प स्टिक के अगला भाग गंदा हो जाते हैं। गंदे चोप्प स्टिक को मेज़ पर रखकर फिर उन से खाना पसंद नहीं है। इसलिए हाशिओकि इस्तेमाल करते है। जैसे छुरी-काँटे, प्लेट पर चोप्प स्टिक रख सकते हैं, पर जापानी टेबल मना (आचरण) में इस से हाशिओकि इस्तेमाल करना अच्छा मनाते हैं।

21 March 2009

Q&A

विकास स्वरूप का उपन्यास Q&A (फिल्म Slumdog $ Millionaire की मूल
कृति) जापानी में पढ़ी। जापानी पुस्तक का नाम "ぼくと1ルピーの神様" (बोकु तो इचि रुपी नो कामिसामा....."मैं और भगवान एक रुपये का")। बहुत मज़ा आया ! लेकिन उपन्यासकाल का नाम, जापानी में विकास स्वरूप तो नहीं, विकस स्वराप लिखा है। शायद अंग्रजी में Vikas Swarup लिखा होगा...

20 March 2009

बोतामोचि

आज विषुव है। दोनों स्प्रिंग और शरत्काल विषुव के दौरान (विषुव के पहले और बाद ३ दिनों ) ओहिगान मनाया जाता है। उस दौरान में हम परिवार मंदिर जाकर अपने पूर्वज की आत्मा शांती को प्रर्थना करते हैं।  
और ओहिगान में बोतामोचि या ओहागि का नाम मिठाई बनाते हैं। वे दोनों एक ही मिठाई है लेकिन जो वसंत में बनाते, वह बोतामोचि और जो शरत्काल विषुव में बनाते वह ओहागि कहते हैं। वह चावल, अज़ुकि जैसा लाल मूँग, और चीनी से बनी है।






मैंने भी बनाई।
सच बताऊँ तो यह फोटो इस साल की बोतामोचि नहीं, पिचले साल की...