कुछ में से एक चुनना या बारी बनाने में आप लोग कैसे करते हैं ? चुनाव या परिक्षा भी एक उपाय होगा। हम जापान में उठते बैठते अमिदा-कुजि या जंकेन खेलते खेलते एक लोग चुनते या बारी बदते हैं। आज अमिदा-कुजि के बारे में बताऊँगी।
सब से पहले खेल में भाग लेनेवले से बराबर रेखा ऊँचे से नीचे बनाएँ।
इस के बाद नीचे में चुनने का निशाना या बारी क नंबर लिखें।
और उसी निशाने को छिपाकर जैसी सीढी, बाएँ से दाएँ तक लाइन बनाएँ।
फ़िर ऊँचे से उन लाइन होकर नीचे तक जाना। बीच में लाइन हो तो वहाँ मुड़कर उतरें।
इस लाटरी में 4 वाले को लाटरी लगायी।
हम यह लाटरी "अमिदा-कुजि" कहते हैं। अमिदा, जापानी में अमिताभ है। कहा जाता है चूंकि लाटरी के अनेक रेखा, जैसे अमिताभ के प्रभा की तरह दिखाई देते हैं, इसलिए अमिताभ-लाटरी, अमिदा-कुजि का नाम बन गया।
15 May 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
oba-sanबहुत बढ़िया है ये अमिताभ-लाटरी,दरअस्ल मैं कुछ व्यस्त था इसलिये जल्दी उत्तर नहीं दे पाया....बहुत अच्छी पोस्ट,फिर मिलते हैं..."
ReplyDeleteAmitraghat जी, हमेशा टिप्पणी भेजने के लिए धन्यवाद। आप मेरा ब्लॉ ग रोज़ पढ़ते हैं, यह जानकर मुझे बहुत खुशि हुई।
ReplyDelete