24 August 2010

रक्षा बंधन

रक्षा बंधन बधाई हो!
सुना है कि रक्षा बंधन भाइयों-बहनों क त्योहार  है। बहन अपने भाइयों को राखी देती हैं और भाई बहनों की रक्षा करने को प्रतिज्ञा करते हैं। यह जाने के बाद, मैं हर साल भारतीय मित्रों को राखी भेजती हूँ। ज़रूर, जापान में राखी नहीं है, इसलिए अपने हाथ से किसी तरह राखी-वाई बनाती हूँ। इस साल की राखी ऐसी हैं।

पता नहीं उन लोगों को ऐसी अजीब राखी वाई पसंद आएँ या नहीं। एक बार जापानी वासी भारतीय आदमी को भी दी थी, लेकिन लगता है कि उन को इतना पसंद नहीं आई। फ़िर भी भारत में बहुत ज़्यादा भाईयोंने मेरे सेवा कर देते थे। मैं वह कबी नहीं भूलूँगी, यह बताने की जगह हर साल भीजती हूँ।

मेरे दो बड़े भाइ हैं। लेकिन जापान में रक्षा बंधन नहीं है, इसलिए अब तक उन्हों को राखी नहीं भेजी हूँ। लेकिन इस साल एक भाई को पहली बार राखी भीजी। वे अब बीमार हैं। जल्दी ठीक होकर सदा के लिए मेरी रक्षा कर दें ... ऐसा बताना चाहती थी।

आज रक्षा बंधन की बात वेब पर लिखकर, दूसरे लोग से एक टिपण्णी मिली। इस में ऐसा लिखा था ... दक्षण जापान, ओकिनावा में, 'ओनारि -गामि' का नाम विशवास है। ओकिनावा बोली में 'ओनारि' मतलब 'बहन' । वहाँ ऐसा कहा जाता है कि बहनों के पास शक्ती है कि भाई की रक्षा करने की। भाई मछ्ली पकड़ने समद्र जाता है, तब बहन भाई को कुछ देती है, और यह कवच हो जाता है। भाई की  शादी होने के बवजूद, जब भाई की तबीयत ख़राब हो जाएँ तो,  ठीक होने के लिए प्रर्थना करने के लिए पत्नी नहीं, बहन बुला जाती है।

यह जाने के पहले मैंने राखी भीजी। अब आशा करती हूँ मेरी राखी भाई के कवच हो जाएगा।  

9 comments:

  1. बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने।
    मौसी जी को रक्षा बंधन श्रावणी पर्व की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  2. ललित शर्मा-للت شرما जी,
    धन्यवाद। उत्तर देने के लिए बहुत देर हो गया। क्षमा कीजिए। इन 10 दिनों में तरह तरह की बातें हुई...। फ़िर लिखूँगी।

    ReplyDelete
  3. "ओबा-सान हैप्पी दीवाली......आप हैं कहाँ...?

    ReplyDelete
  4. Amitraghat जी,
    नमस्ते जी। दिवाली बधाई हो!
    अगस्त से तरह तरह की बातें बहुत थीं। और
    सितंबर से काम भी करने लगी। समय कम होने के लिए अब भारत से दूर हो गई...महीने के बाद आप की टिप्पणी से यहाँ आई। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  6. "ओबा-सान कैसी हैं आप ...मैं भी एक बडा-सा कार्टून बनाने में व्यस्त हो गया था ......पर अब मैं आपके संपर्क में रहूँगा..."

    ReplyDelete
  7. "ओबा-सान आपको नया साल मुबारक हो............."

    ReplyDelete
  8. "ओबा-सान कैसी हैं आप ??? टीवी पर सुनामी के बारे में देखा...हम सब आपके लिए और सारे जेपेनीज़ लोगों के लिए चिंतित हैं अपना ख्याल रखिएगा.....जापानी लोग बहादुर होते हैं वे जल्दी ही हालात पर काबू पा लेंगे विदा ओबा-सान जल्दी से मिलते हैं......."

    ReplyDelete
  9. Amitraghat जी, लमबा समय उत्तर न देने के लिए दिल से क्षमा कीजिए।
    हमें ध्यान रखने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। भगवान की कृपा से हम ठीक हैं। बाकी बाद मेँ ...

    ReplyDelete