03 April 2010

पैसा लिफ़ाफ़ा


यह क्या है?

यह शूगि-बुकुरो, यानी शुभ पैसा लिफ़ाफा है।


जापान में कोई संसकार में बधाई करने के लिए और शोक करने के लिए दूसरों को पैसा देने का आदात है। जैसा शादी, या कोई उत्सव, ऐसा शुभ मौके में शूगि-बुकुरो, लाल एवँ सफ़ेद रंग के लिफ़ाफ़े में पैसा रखकर भेंट करते हैं। ऐसा लिफ़ाफ़ा तो भारत में भी होता है।


छोटे छोटे लिफ़ाफ़ा, टिप देने में इस्तेमाल करते हैं।

और जैसा अंत्योष्टि संस्कार या बरसी समारोह, ऐसे मौके में काला एवँ सफ़ेद रंग के लिफ़ाफ़ा, बुशूगि-बुकुरो (बुशूगि मतलब अशुभ)  इस्तेमाल करते हैं।





लिफ़ाफ़े के बीच में लाल, काला या सोने रंग का लाइन या सूत्र है, इस के नीचे पैसा भेंट करनेवाले का नाम लिखकर पैसा देते हैं।

शादी के लिए




बीमारों की मिज़ाजपुर्सी के लिए



 धन्यवाद देने के लिए

2 comments:

  1. आपकी ये पोस्ट बहुत जानकारी वाली थी| मुझे जापान में रहते हुए १० साल हो गए हैं लेकिन अभी तक मैं इनमे अंतर समझ नहीं पाया था| इस जानकारी लिए बहुत शुक्रिया|

    ReplyDelete
  2. ラジブ सान, यह तो हमें भी बहुत जटिल लगता है। अलग अलग मौके पर अलग अलग लोफ़ाफ़ा...हमें ध्यान से लिफ़ाफ़े के निर्देश पढ़्कर प्रयोग करना है।

    ReplyDelete