01 April 2010

गरम पानी गरम बनाना

पानी जापानी में मिज़ु कहते हैं। और विस्तार से बताऊँ तो ठंडा पानी। गरम पानी को ओयु  का शब्द इस्तेमाल करते हैं।

पानी गरम करके गरम पानी बनता है। लेकिन सब जापानी, यानी शुद्धा जापानी में गरम  पानी बनाना को ऐसा कहते हैं, "ओयु ओ वाकासु " ...वाकासु का मतलब "गरम बनाना / करना ", इसलिए इस वाक्या का मतलब, "गरम पानी गरम बनाना / करना। "

गरम पानी और गरम करेंगे तो भाप हो जाएगा!

काफ़ी सोचकर एक जापानी, मुझे भी यह अज़ीब लगता है। लेकिन "मिज़ु ओ वाकासु "..."पानी गरम बनाना / करना " कभी नहीं कहते हैं।

2 comments:

  1. bahut achha hindi likhti ho mousi.

    ReplyDelete
  2. arvind ji,
    dhanyawad. aapne meri hindi padkar samajha to khushi hoon.

    ReplyDelete